प्रणाम हे प्रिय साथी |
Pranam Hai Priya Sathi Jesus Lyrics |
Lyrics Jesus |
प्रणाम हे प्रिय साथी
री० प्रणाम हे प्रिय साथी, मेरे रखवाला दूत
तू रक्षा कर मेरी, मुझे न छोड़ दे।
1. मेरे निकट तू सदा,
बड़े प्यार से रहता - (2)
2. मुझे शैतान के जाल से,
हर घड़ी सचेत करता। (2)
3. मुझे विपत घेर लेवे,
तू मुझे ढाढ़स देता। (2)
4. मरण संकट के समय,
मेरी कर तू विशेष रक्षा। (2)
5. मेरे मरते घड़ी तू,
मेरे लिए विनती कर। (2)
6. तेरे ही संग स्वर्ग में,
मैं करूँ स्तुतिगान।(2)
*****
0 Comments