Dhanya Tu Mahan |
धन्य तू महान् | Christian Hindi Song |
LyricsJesus |
धन्य तू महान्
री० धन्य तू धन्य महान्।
1. अपनाया नित ख्रीस्त येसु को,
पूजन करके सदा जब तक स्वाँस रही,
अंग-अंग में येसु, किया है निज निवास ।
2. अधर्मियों में धर्म जगाया,
लाया खीस्त समीप,
अधर्म में धर्म का दीप जलाया,
किया है रोशन जहाँ,
किरण दूर-दूर फैलाया,
हुआ है जग उंजियार।
*****
0 Comments