Prabhu Aa Rahen Christmas Hindi Lyrocs |
प्रभु आ रहे प्रभु आ रहे | Advent Lyrics |
प्रभु आ रहे
री० प्रभु आ रहे प्रभु आ रहे,
गुमशुदा की तलाश में। (2)
1. ऐ दोस्त मेरे तू चल, मसीह के दर्शन को
हर पापी की वो शरण, निराश की आस
तू आकर कर ले आभास,
ले ले साँस, बुझा ले प्यास।
2. ओ दूर के राही चल, मसीह की राहों पर
वही राहों की मंजिल, चलो हिलमिल
जब औरों का छूटे साथ,
मिला ले हाथ, उसी के साथ।
3. जो आया सब तजकर, उसी की बाहों में
जीवन जो करें अर्पण, लगा के मन
पाएगा वो शक्ति महान्
मोक्ष का दान, स्वर्ग का धाम।
LyricsJesus,,,
0 Comments