Don Bosco Lyrics Song |
प्यारा डोन बोस्को - संतों की गीत |
st don bosco song
प्यारा डोन बोस्को
री० प्राण से प्यारा बोस्को हमारा - 2
तू ही हमारा प्राण-आधार -2
प्राण से प्यारा बोस्को हमारा।
1. नाव हमारा पड़ी मझधार में,
तुम बिन नहीं कोई खेवनहारा।
सुख के संगी दुःख में न आए,
तुम बिन नहीं कोई सच्चा सहारा।
2. ले ले हमको अपनी शरण में,
ओर शुद्ध कर दे अपने वचन से।
जग की चंचलता में हमको,
थाम के प्यारे राह दिखा।
0 Comments